NEET EXAM 2018 : इन TOP-9 टिप्स को अपनाकर करें नीट की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता

NEET EXAM 2018 : नीट की परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है। ऐसे में कैंडिडेट्स को चाहिए कि वे अभी से परीक्षा की तैयारियां करनी शुरू कर दें। ये हैं कुछ ऐसे टिप्स, जो बिना कोचिंग के दिलाएंगे आपको सफलता...


NEET EXAM 2018 : इन टिप्स के जरिये करें नीट एग्जाम की तैयारी 
1.     नीट एग्जाम के पैटर्न और महत्वपूर्ण टॉपिक्स को समझने के लिए जरूरी है कि पिछले कुछ सालों के टेस्ट पेपर को देखें। उससे भी प्रैक्टिस करें। इससे एग्जाम में बेहतर करने की गुंजाइश रहेगी। 
2.     नीट क्लियर कर चुके सीनियर्स से एग्जाम के टिप्स और स्टडी मेटेरियल्स की जानकारी लें। अपने टीचर की भी मदद जरूर लें।
3.     नीट में सारे क्वेश्चन्स ऑब्जेक्टिव होते हैं , इसलिए किसी भी टॉपिक को छोड़ने के बारे में सोचें। 
4.     पीजी कोर्स को नीट में कवर किया जाता है। इसलिए आपके सब्जेक्ट पर पकड़ काफी मजबूत होनी चाहिए।
5.     पिछले साल के जनरल अवेयरनेस टेस्ट पेपर के साथ करेंट अफेयर पर भी ध्यान दें।
6.     लास्ट मिनट स्टडीज के लिए पर्सनल नोट्स को प्रेफर करें। ये सबसे बेहतर तरीका है एग्जाम की तैयारी का।
7.      क्लास 10 की बुक से बेसिक मैथ्स की तैयारी करें। मुख्य रूप से सेट/पैटर्न के टेक्निक पर फोकस करें। डेटा इंटरप्रिटेशन आम तौर पर आंकड़ों पर आधारित रहेगा और इसकी तैयारी के लिए क्लास 10 किताबों से अध्ययन किया जाना बेहतर रहेगा।
8.      न्यूज पेपर पढ़ने की आदत डालें। यहां से आपको करेंट अफेयर की जानकारी बेहतर होगी। एडिटोरियल पेज पर भी फोकस करें।
9.     अगर कोई टॉपिक छूट गया हो तो उसको लेकर परेशान हों बल्कि जो तैयार है उसको लेकर आगे बढ़ते रहें।

गौरतलब है कि 2019 के लिए नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2019 को किया जाएगा। साथ ही यह भी तय हो गया है कि नीट परीक्षा का आयोजन साल में एक बार ही होगा। परीक्षा का आयोजन भी पेन व पेपर के माध्यम से करवाया जाएगा। मालूम हो कि पहले नीट की परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार यह परीक्षा एनटीए द्वारा आयोजित करवाई जाएगी। 

Comments

  1. Neet exam ke tips h sir ye ya UPSC ke

    ReplyDelete
  2. Sachin
    Neet ke preparation ke liye tips do
    Ye sare tips AIIMS and
    One day exams k liye h
    Try to edit it

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

NEET 2019: Registration close soon on ntaneet.nic.in – Check total number of seats under NEET

NEET Counselling 2019: Schedule released on mcc.nic.in, choice filling for 15% All India Quota from June 19

Free NEET Mock Test Series 2019 | NEET Sample Papers For Online Practice