NMC Bill updates 2019- MBBS admission
#NMC_Bill Updates :-
●एनएमसी के नए विधेयक में दो अहम प्रावधान जोड़े गए हैं, जो पिछले विधेयक में नहीं थे। इनमें पहला #AIIMS सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को NEET के दायरे में लाने का है।
इसके तहत किसी भी मेडिकल कॉलेज में #NEET के अलावा किसी तरीके से अब एडमिशन नहीं हो सकेगा।
●इसके अलावा छात्रों के अब पीजी में एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके लिए एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा को ही मानक बना दिया गया है।
●पूरे देश में #MBBS डाक्टरों की गुणवत्ता में समानता लाने के लिए अहम प्रावधान किया गया है। इसके तहत कॉलेजों की अलग-अलग परीक्षाओं को समाप्त कर दिया है। अब एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा पूरे देश में #एकसमान और #एकसाथ आयोजित की जाएगी। इसे नेशनल एक्जिट टेस्ट #NEXT नाम दिया गया है।
●पीजी में एडमिशन के साथ-साथ नेक्स्ट एमबीबीएस डाक्टरों की प्रैक्टिस का रास्ता भी साफ कर देगा। इसके आधार पर उन्हें प्रैक्टिस का लाइसेंस मिल जाएगा। इसके पहले प्रैक्टिस के लिए MCI से इजाजत लेनी पड़ती थी।
●इसके अलावा NEXT से विदेशों से मेडिकल की पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसकी जगह विदेशों से पढ़कर आने वाले छात्रों को भारत में पढ़ रहे छात्रों के साथ ही NEXT की परीक्षा देनी होगी और इसे पास करने के बाद उनके लिए प्रैक्टिस के साथ-साथ PG में एडमिशन का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
●इन दो बड़े बदलाव के अलावा #NMC Bill में बाकी पुराने प्रावधान ही रखे गए है। जिसके तहत अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, मेडिकल कॉलेजों की रेटिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग चार बोर्ड बनाए जाएंगे। यही बोर्ड मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी की सीटों की संख्या निर्धारित करेंगे और उनमें पढ़ाई की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे।
Visit https://www.meetyourcollege.com for more information
●एनएमसी के नए विधेयक में दो अहम प्रावधान जोड़े गए हैं, जो पिछले विधेयक में नहीं थे। इनमें पहला #AIIMS सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को NEET के दायरे में लाने का है।
इसके तहत किसी भी मेडिकल कॉलेज में #NEET के अलावा किसी तरीके से अब एडमिशन नहीं हो सकेगा।
●इसके अलावा छात्रों के अब पीजी में एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके लिए एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा को ही मानक बना दिया गया है।
●पूरे देश में #MBBS डाक्टरों की गुणवत्ता में समानता लाने के लिए अहम प्रावधान किया गया है। इसके तहत कॉलेजों की अलग-अलग परीक्षाओं को समाप्त कर दिया है। अब एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा पूरे देश में #एकसमान और #एकसाथ आयोजित की जाएगी। इसे नेशनल एक्जिट टेस्ट #NEXT नाम दिया गया है।
●पीजी में एडमिशन के साथ-साथ नेक्स्ट एमबीबीएस डाक्टरों की प्रैक्टिस का रास्ता भी साफ कर देगा। इसके आधार पर उन्हें प्रैक्टिस का लाइसेंस मिल जाएगा। इसके पहले प्रैक्टिस के लिए MCI से इजाजत लेनी पड़ती थी।
●इसके अलावा NEXT से विदेशों से मेडिकल की पढ़कर आने वाले छात्रों के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करने की जरूरत खत्म हो जाएगी। इसकी जगह विदेशों से पढ़कर आने वाले छात्रों को भारत में पढ़ रहे छात्रों के साथ ही NEXT की परीक्षा देनी होगी और इसे पास करने के बाद उनके लिए प्रैक्टिस के साथ-साथ PG में एडमिशन का रास्ता भी साफ हो जाएगा।
●इन दो बड़े बदलाव के अलावा #NMC Bill में बाकी पुराने प्रावधान ही रखे गए है। जिसके तहत अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, मेडिकल कॉलेजों की रेटिंग और रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग चार बोर्ड बनाए जाएंगे। यही बोर्ड मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी की सीटों की संख्या निर्धारित करेंगे और उनमें पढ़ाई की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करेंगे।
Visit https://www.meetyourcollege.com for more information
https://mbbsstudyinrussia.com/orenburg-state-medical-university/
ReplyDeletehttps://mbbsstudyinrussia.com/donetsk-national-medical-university/
https://mbbsstudyinrussia.com/mari-state-medical-university-russia/
https://mbbsstudyinrussia.com/amur-state-medical-university-russia/
https://mbbsstudyinrussia.com/altai-state-medical-university/
https://mbbsstudyinrussia.com/bashkir-state-medical-university/
https://mbbsstudyinrussia.com/volgograd-state-medical-university/
Contact No: +91-9953971904 , 9540302883 , 7011714220
Whats-App no = +91-9953971904