NMC Bill updates 2019- MBBS admission
#NMC_Bill Updates :- ●एनएमसी के नए विधेयक में दो अहम प्रावधान जोड़े गए हैं, जो पिछले विधेयक में नहीं थे। इनमें पहला #AIIMS सहित सभी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को NEET के दायरे में लाने का है। इसके तहत किसी भी मेडिकल कॉलेज में #NEET के अलावा किसी तरीके से अब एडमिशन नहीं हो सकेगा। ●इसके अलावा छात्रों के अब पीजी में एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा नहीं देनी होगी। इसके लिए एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा को ही मानक बना दिया गया है। ●पूरे देश में #MBBS डाक्टरों की गुणवत्ता में समानता लाने के लिए अहम प्रावधान किया गया है। इसके तहत कॉलेजों की अलग-अलग परीक्षाओं को समाप्त कर दिया है। अब एमबीबीएस की अंतिम वर्ष की परीक्षा पूरे देश में #एकसमान और #एकसाथ आयोजित की जाएगी। इसे नेशनल एक्जिट टेस्ट #NEXT नाम दिया गया है। ●पीजी में एडमिशन के साथ-साथ नेक्स्ट एमबीबीएस डाक्टरों की प्रैक्टिस का रास्ता भी साफ कर देगा। इसके आधार पर उन्हें प्रैक्टिस का लाइसेंस मिल जाएगा। इसके पहले प्रैक्टिस के लिए MCI से इजाजत लेनी पड़ती थी। ●इसके अलावा NEXT से विदेशों से मेडिकल की पढ़कर आने वाले छात...